Pages

बुधवार, 30 अगस्त 2017

नपा के 48 कर्मचारी फर्जी गरीब बनकर ले रहे योजना का लाभ, दिए नोटिस


नपा के 48 कर्मचारी फर्जी गरीब बनकर ले रहे योजना का लाभ, दिए नोटिस



मुलताई| नगर पालिका में कार्यरत 48 कर्मचारी फर्जी गरीब बनकर शासन की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। आर्थिक रूप से सक्षम होने के बाद भी कर्मचारी बीपीएल कार्डधारी हैं। एसडीएम राजेश शाह ने मंगलवार को बीपीएल कार्डधारी कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। सात दिनों के भीतर कार्ड जमा नहीं करने पर एफआईआर करने की चेतावनी दी। वास्तविक गरीब बीपीएल कार्ड बनाने के लिए परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर नपा में कार्यरत मासिक और साप्ताहिक कर्मचारी बीपीएल कार्ड के माध्यम से योजना का लाभ ले रहे हैं। कर्मचारी नपा से वेतन उठाने के साथ बीपीएल की सूची में भी शामिल हैं। ऐसे कर्मचारियों को चिंहित कर एसडीएम ने नोटिस जारी किए हैं। एसडीएम ने बताया सक्षम आय होने के बाद भी कर्मचारी बीपीएल कार्ड का उपयोग कर रहे हैं। बीपीएल कार्डधारी कर्मचारियों को इस संबंध में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें