- क्या होगा, कलेक्टर साहब के आदेश का पालन ?
- मुलताई बड़ा बाजार मामला
ग्रामीण मीडिया मुलताई
- बुधवार को जनसुनवाई में कलेक्टर ने मुलताई में लगने वाले बड़े बाजार को लेकर बड़ा फैसला सुनाया था जिसके अनुसार इस गुरुवार दिनक २४ अगस्त से बाजार राम मंदिर भूमि , स्टेशन रोड पर लग्न था परन्तु आज भी बाजार अपने पुराने स्थान पर ही लगा था अब देखने वाली बात यह है क्या वाकई में अगले गुरुवार से इस आदेश का पालन होगा या फिर जैसे अब तक अधिकारियो की बात सिर्फ आदेश ही मान कर फाइल में दब जाएगी| गौरतलब है की पिछले बार जब राजेंद्र भार्गव द्वारा इसी भूमि के सम्बन्ध में शिकायत की गई थी तो पूर्व कलेक्टर ने आदेश दिए थे कि इस नवीन स्कूल की भूमि से होने वाली आय का आधा पैसा स्कूल को और आधा नगर पालिका को मिलगा परन्तु अब तक स्कूल को इसका एक भी पैसा नहीं मिला और आदेश हवा हो गया | ध्यान देने वाली बात यह भी है की जब इस विषय में नगर पालिका से पूछा गया तो उनका कहना की अभी तक हमारे पास कोई भी आदेश राजस्व द्द्वारा नहीं आया है तो हम कार्यवाही कैसे करे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें