Pages

सोमवार, 28 अगस्त 2017

खुले में शौच करते मिले तो होंगे राशन कार्ड निरस्त- गोपाल भार्गव


खुले में शौच करते मिले तो होगा राशन कार्ड निरस्त





ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई। राजेंद्र भार्गव
स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए नर्मदा सेक्शन में आयोजित सेमिनार में मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि अब कोई भी शौच खुले में करते हुए पाया गया तो उसका राशन कार्ड निरस्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों की मानसिक्ता बदलने के लिए सख्ती करना पड़े तो कलेक्टर और सीईओ इसके लिए स्वतंत्र हैं। अब इस नियम के तहत राशन कार्ड निरस्त करने के अधिकार कलेक्टर और सीईओ के पास आचुके हैं। इसके अलावा यदि कोई बन्दूक धारी भी खुले में शौच करते मिला तो उसके बन्दूक के लाइसेंस भी कैंसिल हो जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें