Pages

शुक्रवार, 25 अगस्त 2017

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र गबन मामला अपडेट

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र गबन मामले में तीन बैंककर्मी और तीन दलाल भी बनेंगे आरोपी





मुलताई ग्रामीण मीडिया सेण्टर 
महाराष्ट्र बैंक की जौलखेड़ा शाखा में सवा करोड़ रुपए का गबन करने वाला बैंक मैनेजर अभिषेक रतनम  ने गबन में शामिल लोगों की जानकारी पुलिस को दी। इस आधार पर अब पुलिस तीन बैंककर्मियों और तीन दलालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। पुलिस ने मैनेजर अभिषेक और बैंक के पार्ट टाइम स्वीपर के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने अभिषेक को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय से सात दिन का पुलिस रिमांड लिया था। रिमांड खत्म होने के बाद दोबारा सात दिन का रिमांड ली। पूछताछ में अभिषेक ने बताया उसके साथ गबन करने में बैंक के तीन कर्मचारियों और तीन दलालों की भी भूमिका है। उसने बताया धनराज पंवार के खाते में उसने 6 लाख जमा किए थे। थाना प्रभारी के अनुसार इस पुरे मामले में अभी कई और नाम सामने आ सकते हैं | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें