Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 31 अगस्त 2017

अल्प वर्षा के चलते किसानों को अभी से रहना होगा सजग

अल्प वर्षा के चलते किसानों को अभी से रहना होगा सजग
-----------------------------------------------------------------------
कृषि विभाग ने दी कम पानी वाली फसलें लेने की सलाह





---------------------------------------------------------------------
चालू बरसात के सीजन में अभी तक कुल 513.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो कि जिले की औसत वर्षा 1083 मिमी से लगभग आधी ही है। अल्प वर्षा की यह स्थिति आगामी दिनों में कृषि फसलों के लिए किसान को अभी से सजग रहने का संकेत दे रही है। खरीफ सीजन के अलावा रबी सीजन में किसानों को पलेवा सहित सिंचाई के लिए समय-समय पर पानी की आवश्यकता होगी, जिसके लिए जिले में स्थित बांधों, जलाशयों में पर्याप्त पानी का संग्रहण हो पाना संभव नहीं दिख रहा है।
ऐसी परिस्थितियों में किसानों को यह ध्यान देने की विशेष जरूरत है कि वे रबी सीजन के लिए कम पानी वाली फसलों का चयन करें, ताकि यदि सिंचाईं का पानी नहीं मिलता, तो भी उनकी फसलें सुरक्षित रूप से पक सकें। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने वर्षा की असामान्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए जमीन में उपलब्ध नमी का सही तरीके से उपयोग करने की किसानों से अपील की है। उन्होंने कहा है कि सितंबर माह में मक्का, उड़द, मूंग की कटाई एवं मूंगफली की खुदाई के तत्काल पश्चात् रबी की कम पानी वाली फसलों की बुआई किसान द्वारा की जाना चाहिए।
कम पानी वाली फसलें इस प्रकार हैं-
---------------------------------------------
सरसों की किस्में-
---------------------
आरव्हीएम-2, जेएल-4, जेएम-1, जेएम-2, जेएम-3, पुसा मस्टर्ड-21, पुसा जयकिसान (बायो 902) इत्यादि।
मसूर की किस्में-
---------------------
जेएलएस-1, जेकेएम-3, एचयूएल-57, जेएल-31 इत्यादि।
अलसी की किस्में-
------------------------
जेएल-27, जेएलएस-79, कृतिका, इंदिरा-32, जेएलएस-9 इत्यादि।
चना की किस्में-
-------------------
जेजी-63, जेजी-14, जेजी-36, जेजी-322, जाकी-9218, जेजी-30, जेकेजी-5, जेजी-12 इत्यादि।
मटर की किस्में-
---------------------
प्रकाश, विकास, पारस, आदर्श, आईपीएफडी-10-12, सुभ्रा, अर्किल, इंदिरा इत्यादि।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें