Pages

सोमवार, 28 अगस्त 2017

बवाना उपचुनाव: दिल्‍ली में झाड़ू से कमल की सफाई

बवाना उपचुनाव: दिल्‍ली में झाड़ू से कमल की सफाई


बवाना उपचुनाव: दिल्‍ली में झाड़ू से कमल की सफाई

नई दिल्ली| के बवाना विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार राम चंद्र ने भाजपा के उम्मीदवार वेद प्रकाश को 24,000 वोटों से हरा दिया। निर्वाचन आयोग अधिकारी ने बताया कि मतगणना के आखिरी दौर के बाद आप उम्मीदवार राम चंद्र को 59,866 वोट मिले जबकि भाजपा के वेद प्रकाश को 35,834 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार को 31,919 वोट मिले। आम आदमी पार्टी के विधायक वेद प्रकाश इस सीट से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया था।

विधानसभा उपचुनाव

आम आदमी पार्टी खुद को किया साबित
उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज कर अरविंद केजरीवाल ने खुद के काम को साबित कर दिया है। बीजेपी जहां दूसरे नंबर रही वहीं, कांग्रेस ने तीसरा स्‍थान हासिल किया। दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रामचंद्र को जीत के लिए बधाई दी है।उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद दिल्‍ली में आप कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह जीत 2019 की दिशा तय करेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें