Pages

गुरुवार, 21 सितंबर 2017

5 दिनों से ग्राम बानूर अँधेरे में, जन जीवन अस्त-व्यस्त ग्रामीण परेशान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बानूर (सुभाष पवार )



मुलताई विकासखंड का ग्राम बानूर विगत 5 दिनों से अँधेरे में है | ग्राम में आकाशीय बिजली गिरने के बाद से दिनांक 17 सितम्बर से आज तक बिजली गायब है |  ग्रामीण संवाद दाता ने बताया की गांव में बिजली उस दिन ही गायब है जिस दिन आकाशीय बिजली गांव के आस पास गिरी थी | ग्राम में बच्चों की त्रैमासिक परीक्षा चल रही है और बिजली नहीं होने से वे पढ़ नहीं पा रहे है | बिजली नहीं होने से पिने के पानी की समस्या भी ग्राम में उत्पन्न हो गयी है | मोबाइल चार्जिंग के लिए भी ग्रामीणों को दूसरे गांव जाना पद रहा है | ग्राम की एक महिला ने बताया की ग्राम में आटाचक्की नहीं चल पा रही है ऐसे हम अब गेंहूं भी नहीं पिसवा सकते है | ग्रामीण संवाददाता ने बताया की आज थोड़ी देर के लिए बिजली आयी थी परन्तु उसका वोल्टेज इतना कम था की मोबाइल चार्जर से मोबाइल भी चार्ज नहीं हो रहा था | 
अधिकारी से वार्ता 
विद्युत उपमहाप्रबंधक संजय यादव ने ग्रामीण मीडिया से बात करते हुए बताया की बारिश के मौसम होने के कारण और लाइन लम्बी होने के कारण बिजली की लाइन में फाल्ट ढूंढने में विलम्भ होता है | विभाग द्वारा आज ही समस्या का पता लगा लिया गया है और जल्द ही सप्लाई पुरे वोल्टेज के साथ चालू कर दी जाएगी | उन्होंने ये भी बताया की इस लाइन का मेंटेनेंस का काम भी शीघ्र शुरू हो जायेगा |  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें