आदिवासी ग्राम मलोलखापा में संकल्प सिद्धी कार्यक्रम सम्पन हुआ
संदीप कुमार ढोले | मलोलखापा ग्रामीण मीडिया सेण्टर
संदीप कुमार ढोले | मलोलखापा ग्रामीण मीडिया सेण्टर
जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक जयप्रकाशी धुर्वे और मेंटर नीना राजेंद्र भार्गव के मार्ग दर्शन में बीएसडब्लू की छात्र ने बैठक ली | बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को नदी अभियान और संकल्प सिद्दी कार्यक्रम में स्वच्छ भारत,गरीबी मुक्त भारत, आंतकवाद मुक्त भारत,सम्प्रदायवाद, जाति वाद नये भारत के निर्माण के शपथ ग्रहण करवाई की इन सब उपरोक्त बातों को सिद्ध करने के लिए हम सब मन और कर्म से जुट जायेगे। ग्राम मलोलखापा में शासकीय स्कूल परिसर में बैठक ली | बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला,पुरुष और छात्र उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें