Pages

बुधवार, 20 सितंबर 2017

डहुआ के ग्रामीणों के प्रयास से हुआ स्टॉप डेमों का कायापलट , धन्यवाद के पात्र है ग्रामीण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| डहुआ (उमेश गकरे )



मुलताई के ग्राम डहुआ में 2011  में सरकार  द्वारा स्टॉपडेम का निर्माण किया गया था | स्टॉप डेम अभी तक देखरेख के अभाव में थे साथ ही इनके कड़ी शटर भी गायब थे | इस वर्ष जल की समस्या उत्पन्न होने के बाद ग्राम डहुआ के ग्रामीण एक हुए और इस स्टॉप डेम को पुनर्जीवित करने के कार्य में जुट गए | ग्रामीणों ने स्टॉप डेम की मरम्मत का कार्य  किया और  कड़ी शटर भी लगाए और इसी का परिणाम है की ये स्टॉप डेम पूर्ण रूप से भरे है इनमे 2  किलोमीटर तक पानी भरा है | ग्रामीणों की ये पहल काबीले तारीफ है | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें