Pages

गुरुवार, 7 सितंबर 2017

पेय जल संकट के समाधान की रचनात्मक पहल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
      पेय जल संकट के समाधान की रचनात्मक पहल 

 ग्राम बरई से  नारायण बोबडे ने जानकारी में बताया कि, ग्राम पंचायत में पेयजल के संकट से निपटने के लिए जनसहयोग से भूमिगत टाँके का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया। इस साल घोर जल संकट के हालत बन रहे है। प्रायः ये देखने में आता है कि, समय रहते कोई उपाय नहीं करते है।  बाद में परेशान होते है। समस्त ग्रामो में बराई ग्राम की तरह अभी से काम करने की आवश्यकता है। साथ ही पानी के दुरूपयोग को भी रोके। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें