Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 27 सितंबर 2017

स्टेशन चौक पर गरबे का समापन, पुरुस्कार भी वितरित हुए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई राजेंद्र भार्गव 


मुलताई के स्टेशन चौक पर गरबे का समापन कल दिनांक 26 /09 /2017 को बड़ी धूम धाम से हुआ | यह गरबा जय भवानी दुर्गा उत्सव मंडल स्टेशन चौक द्वारा आयोजित किया गया था | गरबे में प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन के लिए इसे  प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया गया था | कार्यक्रम में सीनियर ग्रुप और जूनियर ग्रुप में प्रतिभागियो को बता गया था| जिसमे प्रत्येक श्रेणी में २-२  लोगों को प्रथम, द्वितीय, तृतीया इनाम दिए गए| साथ ही बजरंदल मुलताई द्वारा भी इनाम दिए गए| कार्यक्रम में 
सीनियर श्रेणी में -

  1. ममता मोहबे तथा रिंसी नायक को -प्रथम 
  2. निकिता अतुलकर तथा ईशा भंडारी को - दूसरा 
  3. पुष्पा अग्रवाल तथा निकिता अग्रवाल को- तीसरा

स्थान प्राप्त हुआ साथ ही जूनियर ग्रुप में -

  1. ज्योति पवार तथा हर्षिता सरोदे को -प्रथम 
  2. जिया पवार तथा ख़ुशी पवार को द्वितीय 
  3. भूमिका शर्मा तथा आराध्य शिवहरे को तृतीया 

पुरुस्कार मिला | साथ ही बजरंग दाल द्वारा छोटे छोटे बच्चों को भी पुरुस्कृत किया गया जिसमे ख़ुशी अग्रवाल, माहि वैष्णव, पूर्वी पंडाग्रे को इनाम दिया गया | कार्यक्रम में सबसे अच्छी ड्रेस वाले प्रतिभागियों को भी इनाम दिया गया| जिसमे पूनम प्रजापति और निशा नागले को इनाम दिया गया | इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुस्कार भी दिया गया | कार्यक्रम का यह प्रथम वर्ष था परन्तु इसके बाद भी मंडल के कार्यकर्ताओं और बजरंदल मुलताई के कार्यकर्ताओं के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा| कार्यक्रम को  रोज़ हज़ारो की संख्या में लोग देखने पहुँच रहे थे | मंडल के संचालक कमलाकर मसोदकर ने सभी का आभार प्रकट किया|  कार्यक्रम में SDM राजेश शाह तथा राजा पवार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे | सम्पूर्ण कार्यक्रम में व्यवस्था बनाने में बजरंग दल  के कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा साथ ही तनवीर सोलंकी ने गरबा प्रशिक्षण दिया | 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें