Pages

सोमवार, 11 सितंबर 2017

अवैध मदिरा विक्रय के तीन प्रकरण पंजीबद्ध

ग्रामीण मीडिया सेण्टर




सहायक आयुक्त आबकारी श्री इंदरसिंह जामोद ने बताया कि आबकारी दल द्वारा सारनी वृत्त में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध मदिरा विक्रय के तीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छापमार कार्रवाई के दौरान ग्राम सलैया में सरवती चक्रवान से 5 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा, सारनी-पाटाखेड़ा में कलसिया बाई से 5 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा एवं पांढरा में बाली तुमराम से 5 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसके अलावा सूचना के आधार पर सारनी-आमला रोड पर ग्राम दुलारा में सुखमन उइके के घर की तलाशी लेने पर कोई अवैध मदिरा, अवैध शराब भट्टी या बॉटलिंग होना नहीं पाया गया।
उक्त छापामार कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार माहोरे, आबकारी उप निरीक्षक श्री राजेश वट्टी, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री चंदनसिंह ठाकुर, आबकारी आरक्षक श्री कुंवरशाह धुर्वे, नगर सैनिक श्री रामराव, श्री सहदेव एवं पुलिस थाना सारनी के मुख्य आरक्षक श्री प्रकाश एवं श्री संतोष का सरोहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें