Pages

गुरुवार, 21 सितंबर 2017

स्वाइन फ्लू का मरीज मिलने के बाद ताप्ती वार्ड पहुंचा स्वास्थ्य विभाग, जांच की

वार्ड में दो दिनों में सर्दी-खांसी के 25 और बुखार के 14 मरीज मिले 

ताप्ती वार्ड में स्वाइन फ्लू का मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्दी- खांसी, बुखार के मरीजों को खोज रही है। बुधवार को टीम ने सर्दी-खांसी से पीड़ित मरीजों की जांच कर दवाई दी। बीमारी से बचने के उपाय भी बताए। बीएमओ डॉ. प्रशांत सेन ने बताया मलेरिया निरीक्षक दिवाकर किनकर के नेतृत्व में टीम घरों में जाकर मरीजों की जांच कर रही है। इसके साथ लार्वा सर्वे भी किया जा रहा है। अब तक वार्ड में सर्दी-खांसी के 25 मरीज और बुखार के 14 मरीज मिले हैं। जिनकी जांच कर दवा दी गई। लोगों को स्वाइन फ्लू के लक्षणों की जानकारी देने के साथ बुखार आने और सर्दी-खांसी ठीक नहीं होने पर तत्काल जांच के लिए सरकारी अस्पताल में आने की समझाइश भी दी। बीएमओ ने बताया ताप्ती वार्ड सहित अन्य वार्डों में भी टीम सर्वे कर रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें