Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 3 सितंबर 2017

कब तक माँ ताप्ती झेलती रहेगी पक्षपात की यह मार, और हम यूँ ही चुप रहेंगे...

कब तक माँ ताप्ती झेलती रहेगी पक्षपात की यह मार, और हम यूँ ही चुप रहेंगे...
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई , सम्पादकीय 
माँ ताप्ती के आँचल में रहने का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता और हम मुलताई वासी सौभाग्य शाली है की हम इस माँ के आँचल में बड़े हुए है परन्तु अब हमे इसकी सेवा की करने की जरुरत आन पड़ी है| माँ ताप्ती अपने इतिहास से ही पक्षपात की मार झेल रही है और शायद यह वर्तमान में भी चलता रहेगा |  यदि बात की जाये तो इस पक्षपात के लिए कौन जिम्मेदार है - प्राचीन समय में तो भगवन खुद इसके जिम्मेदार  थे परन्तु वर्तमान में शायद मध्यप्रदेश सरकार या मुलताई की जनता यानि हम या फिर दोनों चलिए विचार करते हैं|



सरकार की जिम्मेदारी 

मध्य प्रदेश सरकार  की बात की जाये तो शायद सरकार  ने सोच लिया है कि माँ ताप्ती का नाम हम कंही भी नहीं रखेंगे इसलिए तो हमे देखने को मिल सकता है की मध्यप्रदेश गान में यूँ तो मुलताई और जिले की जनता को दिखाने  के लिए माँ ताप्ती का नाम शामिल कर दिया गया है परन्तु जब भी हम मध्यप्रदेश की साइट पर मध्यप्रदेश गान को सर्च करेंगे तो हमे वही पुराना  मध्यप्रदेश गान देखने को मिलता है आप खुद भी http://www.mp.gov.in/mp-gaan इस लिक पर क्लिक  करके देख सकते है साथ ही सिंगर शान द्वारा गाया  गया गाना  आज भी वही है जिसमे माँ ताप्ती का नाम नहीं है | 
अब बात की जाये M.P. . टूरिज़्म की तो यंहा तो आलम और भी बेहाल है यंहा मध्यप्रदेश के सभी स्थानों का नाम है परन्तु माँ ताप्ती के बारे में एक शब्द भी इस साइट पर देखने को नहीं मिलता है | http://www.mptourism.com/destinations-tourist-places-to-visit.html इस लिंक पर आप देख सकतें है | 
अब अगर नर्मदा जी से ताप्ती जी की तुलना की जाये तो शायद सरकार सिर्फ नर्मदा सेवा यात्रा में लगी हुई है यह अच्छी  बात है की माँ नर्मदा जी की सेवा कर रही है परन्तु माँ ताप्ती जी की भी सेवा यात्रा निकल सकती है गौतलब है की शासन ने ताप्ती जी की यात्रा के लिए प्रयास किया है परतु वह कितना सफल होगा इसका पता तो भविष्य में ही चलेगा | 
बात की जाये मध्यप्रदेश सरकार के हर साल छपने वाले कैलेंडर की तो वंहा से भी माँ ताप्ती जी का नाम गायब है || इसका कारण जोभी हो पर माँ ताप्ती का प्रचार प्रसार सरकार को करना चाहिए | 

मुलताई वासियों की जिम्मेदारी 

अगर इस पुरे मामले में सरकार  साथ न भी दे तो हम सब मुलताई वासी भी माँ के प्रचार प्रसार के लिए आगे आ सकते  हैं परन्तु नहीं हम तो माँ ताप्ती के तालाब को भी नहीं छोड़ते उसको गन्दा करते है साथ ही उसके आँचल को आस पास दूकान लगाकर ही ढक देते है | माँ ताप्ती को जलापूर्ति करवाने वाले नाले तक को हमने नहीं छोड़ा उसको भी बेच दिया गया और बचे कूचे पर अतिक्रमण कर लिया जिसका परिणाम माँ ताप्ती ताप्ती का नाला नाली में तब्दील हो गया है| अगर हम शनिसिकना पुर, शिरडी की बात करे तो वंहा की जनता ने खुद उस जगह को इस काबिल बनाया की वंहा जनता आये और इस कारन उन लोगों का भी व्यापर बढ़ा है | 

इस प्रकार के समाचार लिखने का उद्देश्य यह नहीं है की हम किसी पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे बस यह है की हम सब मिलकर कुछ तो ऐसा करें की माँ ताप्ती पूरी दुनिया में जानी जाये | हमारा प्रयास है की हम खुद सुधरें और मिलकर  माँ ताप्ती के लिए कुछ करें | 

हम क्या क्या क्या कर सकते हैं -
  • माँ ताप्ती के जल को प्रदूषित न करें 
  • माँ ताप्ती के आस पास अतिक्रमण न करें 
  • नाले को अतिक्रमण से मुक्त करे 
  • अपने प्रतिनिधियों नेताओं से निवेदन करें की प्रशासन स्तर पर  माँ ताप्ती को पहचान दिलवाने में मदद करें 
  • मुलताई को एक धार्मिक स्थान बनाने के लिए हर संभव प्रयास ताकि लोग मुलताई की ओर  आकर्षित  हों और यंहा बहार से लोग दर्शन के लिए आएं 


नोट - ऐसा नहीं माँ ताप्ती के दर्शन के लिए लोग नहीं आते है परन्तु जो एक बार आता है वह दुबारा नहीं आता कारण अनेक है जैसे पार्किंग ना होना , सुविधाओं का अभाव , सुंदरता की कमी आदि | हम सब का प्रयास मुलताई को बदल सकता है | 

मध्यप्रदेश सरकार को आमंत्रण -
 एक बार तो आओ हमारी  मुलतापी में , दो समुद्रों को जलापूर्ति करता है हमारा मुलताई साथ ही हड्डी बाल भी गल  जाते इस सरोवर में , मृत्यु के देव यमराज और शनि  की यह है बहना सूर्य की है ये पुत्री , प्रधान मंत्री के गुजरात की यह है जीवन दायिनी | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें