Pages

बुधवार, 27 सितंबर 2017

नवरात्री में माँ ताप्ती का प्रत्येक दिन हो रहा विशेष श्रृंगार, साथ ही आज ताप्ती चालीसा का पाठ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई  राजेंद्र भार्गव 





माँ का सप्तमी का विशेष श्रृंगार 


मुलताई में स्तिथ ताप्ती मंदिर में इन दिनों माँ का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है| इन नवरात्री माँ हर रोज़ अलग अलग रूप में अपने भक्तों को दर्शन दे रही है | माँ ताप्ती इस संसार की प्राचीनतम नदी है जिसे अनादि गंगा भी कहा जाता है | माँ ताप्ती के इन स्वरूपों को देखने के लिए दूर दूर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है| मंदिर के पुजारी श्री अशोक राव चिंचोली ने बताया की वैसे तो नवरात्री में हर दिन माँ का अलग अलग श्रृंगार किया जा रहा है किन्तु आज बुधवार को तिथि के हिसाब से सप्तमी है और इस दिन माँ का विशेष श्रृंगार किया गया है जिसमे माँ अपनी सवारी के साथ है | सौरभ जोशी द्वारा जानकारी में बताया गया की माँ का स्वरुप के आज दर्शन विशेष फलदायी है | साथ ही बताया गया की  मां तापी मंदीर देवसथान मे दि .२७ सितमबर २०१७ आशिवन ७ को शाम में तापी चालीसा पाठ व भजनामृत का आयोजन किया जा रहा है| मंदिर के अशोक महाराज, सौरभ धर्माधिकारी और पंकज तिवारी द्वारा यह विशेष शृंगार किया जा रहा है | 
माता का छायांकन -सौरभ जोशी द्वारा किया गया 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें