Pages

शनिवार, 23 सितंबर 2017

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बेहतर कार्य करने पर जिला कलेक्टर हुए सम्मानित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


जिला क्लेफ्ट लिप एवं क्लेफ्ट प्लेट फ्री घोषित

कलेक्टर श्री शशांक मिश्र एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2016-17 में जरूरतमंद बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी कराए जाने के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। इस कार्य हेतु जिले को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। शनिवार को भोपाल के होटल पलाश में आयोजित संभागीय स्वास्थ्य समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्रीमती गौरी सिंह एवं स्वास्थ्य आयुक्त श्रीमती पल्लवी जैन गोविल द्वारा कलेक्टर श्री मिश्र एवं सीएमएचओ डॉ. मोजेस को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
इसके साथ ही जिले को दूसरी बड़ी उपलब्धि भी हासिल हुई है। बैठक में जिले को क्लेफ्ट लिप और क्लेफ्ट प्लेट फ्री (कटे होठ एवं फटे तालू मुक्त) जिला घोषित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें