Pages

शुक्रवार, 22 सितंबर 2017

कैशलेस संव्यवहार बढ़ाने हेतु विकासखण्ड स्तरीय समिति गठित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|




जिले के प्रत्येक विकासखण्ड की एक ग्राम पंचायत एवं एक नगरीय निकाय को कैशलेस बनाने की प्रक्रिया के तहत कलेक्टर श्री शशांक मिश्र द्वारा विकासखण्ड स्तरीय समिति का गठन किया गया है। 
इस समिति के नोडल अधिकारी संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी होंगे। समिति में संबंधित विकासखण्ड के जनपद सीईओ, संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बैंक ब्रांच मैनेजर, संबंधित मंडी सचिव, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, श्रम निरीक्षक, ड्रग इंस्पेक्टर, खाद्य निरीक्षक, सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस, विकासखण्ड समन्वयक जन अभियान परिषद्, एपीओ मनरेगा एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव/रोजगार सहायक को शामिल किया गया है। समिति चिन्हित नगरीय क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत में नगद संव्यवहार में कमी लाने एवं डिजीटल संव्यवहारों को बढ़ाने की दिशा में काम करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें