बैतूल में नामांतरण बंटवारा अभियान
------------------------------------------
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल श्री संजीव केशव पांडे ने बताया कि समस्त नगरपालिका क्षेत्र बैतूल एवं नगरपालिका क्षेत्र से लगे ग्रामीण क्षेत्र टिकारी, हमलापुर, खंजनपुर, बदनूरढाना, कोसमी, खकरा जामठी, बडोरा, गौठाना एवं चिखलार क्षेत्र में यदि किसी भी व्यक्ति या व्यक्तियों की कृषि भूमि, आवासीय भूमि का फौती नामांतरण, रजिस्ट्री से नामांतरण करना हो, तो वे तहसीलदार कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। नजूल भूमि का आवासीय/व्यावसायिक पट्टा का नामांतरण कराने के लिए नजूल कार्यालय बैतूल में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अलावा यदि कृषि भूमि, आवासीय भूखण्ड का डायवर्सन लगान या नजूल पट्टे का रेंट या प्रीमियम बकाया हो तो वह भी जमा कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें