ग्रामीण मीडिया सेण्टर
ग्राम चन्दोरा खुर्द छात्रों ने संकल्प लिया ग्राम को शराब और गन्दगी मुक्त बनायेगे
ग्राम चन्दोरा खुर्द छात्रों ने संकल्प लिया ग्राम को शराब और गन्दगी मुक्त बनायेगे
संजय भूमरकर ने जानकारी में बताया की मुख्य मंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कर्यक्रम के BSW के छात्रों ने स्कूली छात्रों को नशा मुक्ति एवं जल संरक्षण पर जानकरी दी। संजय भूमरकर ने छात्रों को ग्राम लेदागोंदी के स्कूल को राष्ट्री स्तर पर स्वछता हेतु पुरूस्कार मिला है. ये स्कूल मुलताई विकास खंड में है। जैसा आप का शाला भवन है ठीक वैसा ही है। शिक्षकों और छात्रों के सामूहिक प्रयास से ये संभव हुआ है। हम भी संकल्प ले की हमारे ग्राम और शाला को साफ सुथरा करेंगे। मन लगा कर पढ़ाई और गुरुओ का सम्मान करेंगे। अंत में प्रधानपाठक शासकीय माध्यमिक चन्दोरा खुर्द में आभार प्रदर्शित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें