Pages

सोमवार, 25 सितंबर 2017

ग्राम हिवरखेड़ के किसानो में सोयाबीन फसल मुआवजा की सुचना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)  

ग्राम  हिवरखेड़ से किसानो ने जानकारी में बताया की फिर से  सोयाबीन की फसल पीला मोजेक के कारण पूरी खराब हो गयी है. मुलताई पहुंच बड़ी संख्या में किसानो ने अनुविभागीय  राजस्व के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमे फसल चौपट हो गई है की जानकारी दी और मांग रखी उनको  फसल  बीमा से  नुकसानी राशि दिलवाए और जिन किसानो का बीमा नहीं उन को मुआवजा राज सरकार दे।  गौर तलब हो की कई सालो से ये गलत है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें