ग्रामीण मीडिया सेण्टर
बैतूल रोड क्षेत्र में स्थित सांई मंदिर
परिसर से शनिवार को धूमधाम से
शिर्डी के सांई बाबा की शोभायात्रा
और पालकी निकली। नगरवासियों ने
जगह-जगह पालकी का पूजन और
शोभायात्रा का स्वागत किया।
सुबह से ही साई मंदिर में पूजन
के लिए भक्तों का पहुंचना शुरू
हो गया था। पूजन के बाद दोपहर
12 बजे मंदिर स्थल से बाजे-गाजे
डीजे की धुन पर साई सेवा समिति,
हनुमान सेवा समिति, नवयुवक दुर्गा
उत्सव मंडल और महिला मंडल
की सदस्यों ने बाबा की पालकी
निकाली। साईनाथ के जयकारों से
भक्तों ने श्रृद्धा सबूरी का संदेश
दिया। भक्त नाचते गाते बाबा के
भजन गाते हुए ताप्ती मंदिर पहुंचे।
जहां पूजन किया गया।
बताया जा रहा है कि लोगों ने
अपनी दुकानों और घरों से पालकी
पर फूल बरसाए। समिति के मनीष
शर्मा, चिंटू खन्ना, राहुल वराठे,
गोलू बाथरी आदि ने बताया शिर्डी
की तर्ज पर पिछले 12 सालों से
दशहरे पर बाबा की शोभायात्रा
निकाल रहे हैं। शोभायात्रा नगर के
प्रमुख मार्ग से होते हुए सांई मंदिर
परिसर पहुंची। जहां बाबा का पूजन
करने के बाद श्रद्धालुओं को झुनका
भाकर का प्रसाद दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें