Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 9 सितंबर 2017

नपा कार्यकर्ताओं ने रेखा शिवहरे (उपाध्यक्ष) के खिलाफ दर्ज करवाई F.I.R , साथ ही S.D.M को सौपा ज्ञापन

राजेंद्र भार्गव | ग्रामीण मीडिया मुलताई 

नपा कार्यकर्ताओं ने रेखा शिवहरे (उपाध्यक्ष) के खिलाफ दर्ज करवाई F.I.R , साथ ही S.D.M को सौपा ज्ञापन 


नगरपालिका मुलताई के तृतीया श्रेणी के कर्मचारी और अनुसूचित जाती के नागरिकों ने आज दिन शनिवार को नगर पालिका उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, CMO नगर पालिका को ज्ञापन सौपा साथ ही मुलताई थाने में FIR  भी दर्ज करवाई | नगर पालिका के तृतीया श्रेणी कर्मचारी अर्जुन पिपले ने  उपाध्यक्ष के खिलाफ ज्ञापन सौपते हुए बताया की आज सुबह उनको उपाध्यक्ष का कॉल उनके मोबाइल पर आया और एक नल कनेक्शन को लेकर उन्होंने मुझसे जातिगत शब्दों का उपयोग करते हुए बुरी तरह से अपमानित किया जबकि उनके द्वारा बताया गया कार्य नियमविरुद्ध था क्योकि वर्तमान में नए  नल कनेक्शन देने पर परिषद् द्वारा प्रतिबंद्ध लगाया गया है | अर्जुन का उनसे कहना यह भी था की उच्च अधिकारी आदेश देतें है तो कार्य शीघ्रता से होगा मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है आप लिखित आदेश करवा दीजिये | नपा कर्मचारियों में इसे लेकर रोष है और साथ ही अनुसूचित जाती वर्ग के  बात को लेकर काफी गुस्सा भी नज़र आ रहा है | 
साथ ही  ग्रामीण मीडिया सेण्टर से बात करते हुए उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे ने बताया कि मेरे द्वारा ६ माह पूर्व भी मेरे वार्ड की परेशानियों को लेकर नगर पालिका में सुचना दी थी परन्तु अभी तक यह समस्या यूँ ही बनी  हुई थी और आज पुनः उसी विषय को लेकर मैंने सम्बंधित कर्मचारी से फ़ोन से बात की तो उसने नगपालिका अध्यक्ष और CMO का हवाला देते हुए कहा की दोनों ने आपके इंदिरा गाँधी वार्ड का काम करने से मना  किया है | उपाध्यक्ष ने फिर उसे कहा की ठीक है आगे की बात मै  नगरपालिका में आकर ही करुँगी | उपाध्यक्ष का कहना था की ये सब मेरी छवि को धूमिल करने के लिए किया जा रहा है मेरे द्वारा भी मुलताई थाने  में इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई है और शिकायत कर्ता द्वारा जो नंबर रिपोर्ट में लिखवाया है उस नंबर पर मेरी कोई बात नहीं हुई |और उक्त प्रकरण को लेकर मैं कल बैतूल जिला कलेक्टर से मिलूंगी |  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें