Pages

बुधवार, 20 सितंबर 2017

मास्टरों को नहीं मिला वेतन, SDM से की मांग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
वीएनएस कॉलेज के प्राध्यापकों को चार माह से नहीं मिला वेतन

वीएनएस कॉलेज के प्राध्यापकों को तीन से चार महीने का वेतन नहीं मिला है। जिससे प्राध्यापक परेशान हैं। मंगलवार को प्राध्यापकों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर वेतन के लिए एसडीएम राजेश शाह से गुहार लगाई। प्राध्यापकों ने कॉलेज संचालक से वेतन दिलाने की मांग की। प्राध्यापक विष्णु डोंगरे, अनूप सिसोदिया, मनोज गीदकर, दीपक नाबले, रितेश आठनकर, आशीष सागरे आदि ने बताया कॉलेज में अध्यापन कराने के बाद भी संचालक वेतन नहीं दे रहा है। तीन से चार महीने का वेतन रुका हुआ है। संचालक वेतन देने के नाम पर आश्वासन दे रहा है। कुछ प्राध्यापकों को छह महीने से वेतन नहीं मिला है। विष्णु डोंगरे ने बताया उन्हें वर्ष 2015 का तीन माह का वेतन अभी तक नहीं मिला। प्राध्यापकों ने बताया इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की। इसके बाद भी वेतन नहीं दिया जा रहा है। प्राध्यापकों ने वेतन दिलाने की मांग की। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें