Pages

मंगलवार, 24 अक्तूबर 2017

गोपाष्टमी पर एक साथ 100 गांवों में अनुष्ठान करने का निर्णय

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


गो क्रांति दल के सदस्यों ने गोपाष्टमी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। गोपाष्टमी को लेकर रविवार रात गायत्री शक्ति पीठ में गो क्रांति दल और हिंदू संगठनों के सदस्यों की बैठक हुई। 28 अक्टूबर को गोपाष्टमी पर एक साथ 100 गांवों में अनुष्ठान करने का निर्णय लिया। दिन में गांव में अनुष्ठान होगा। इसके बाद शाम 7 बजे से नगर के संत लहरी आश्रम परिसर में गोपाष्टमी मनाई जाएगी। गो क्रांति दल के गणेश साहू, डीके कालभोर, गौरव पाटनकर, रितेश परिहार ने बताया संत लहरी आश्रम में गो पूजन और गो परिक्रमा के साथ अनुष्ठान शुरू होगा। गो क्रांति अग्रदूत सीताशरण महाराज गाय के महत्व पर प्रकाश डालेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें