Pages

गुरुवार, 19 अक्तूबर 2017

खेड़ीकोर्ट-सांईखेड़ा संकुल के 200 शिक्षकों को नहीं मिला वेतन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| ब्लॉक के खेड़ीकोर्ट और सांईखेड़ा संकुल के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के लगभग 200 शिक्षकों को पिछले महीने का वेतन नहीं मिला है। शिक्षकों को छठवें वेतनमान के तहत वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। जिससे शिक्षक आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। बुधवार को आम अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे के नेतृत्व में शिक्षकों ने अपनी समस्या से कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया। मदनलाल डढोरे ने बताया दोनों संकुल के शिक्षकों को पिछले महीने का वेतन नहीं मिला है। दीपावली त्योहार के समय वेतन नहीं मिलने से शिक्षक परेशान हो रहे हैं। वेतन नहीं मिलने के संबंध में पूर्व में भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। शिक्षकों ने बताया शासन के आदेशानुसार सभी संकुल में छठवें वेतनमान के तहत वेतन दिया है। खेड़ीकोर्ट और सांईखेड़ा संकुल में छठवें वेतनमान के तहत वेतन नहीं दिया जा रहा है। शिक्षकों ने वेतन दिलाने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें