Pages

गुरुवार, 26 अक्तूबर 2017

काजली सरपंच के अविश्वास प्रस्ताव पर 30 को होगा मतदान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मुलताई| प्रभातपट्टन ब्लॉक की पंचायत काजली सरपंच समोति बाई के खिलाफ उपसरपंच और पंचों के अविश्वास प्रस्ताव पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा। सम्मेलन की अध्यक्षता तहसीलदार करेंगे। एसडीएम राजेश शाह ने मतदान के लिए तहसीलदार राकेश शुक्ल को रिटर्निंग आफिसर और जनपद पंचायत सीईओ गिरीराज शर्मा को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया। सुबह 11 बजे सम्मेलन आहूत होगा। काजली के उपसरपंच सुदामा चौरे सहित 14 पंचों ने सरपंच पर वित्तीय अनियमितता करने, कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में सूचना दी थी। एसडीएम ने पंचों के बयान लेने के बाद सम्मेलन की तारीख घोषित की है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें