Pages

रविवार, 1 अक्टूबर 2017

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन 7 अक्टूबर तक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



उत्तर सामान्य वनमंडल बैतूल के अंतर्गत वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 7 अक्टूबर 2017 तक मनाया जाएगा। सप्ताह भर जनमानस को मानव अस्तित्व हेतु वन्यप्राणियों का महत्व एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति जागरुक करने हेतु वन मंडल के विभिन्न परिक्षेत्रों अंतर्गत नाना प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों में विद्यार्थियों के लिए वन्य प्राणी संरक्षण से संबंधित विषयों पर फैंसी ड्रेस, चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद, स्लोगन लेखन, फोटोग्राफी आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन ग्राम स्तर पर चलचित्र एवं वन्य प्राणी संरक्षण संबंधित जागरूकता सभाओं का आयोजन किया जाएगा। विजयी प्रतिभागियों को 07 अक्टूबर को समापन समारोह में पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें