ग्रामीण मीडिया सेण्टर| शेरगढ़
प्रभातपट्टन के ग्राम शेरगढ़ में पिता किशन पवार ने अपने एकलौते बेटे रवि पवार को पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया| मामला आपसी विवाद का था जिसके कारण पाथाखेड़ा में निवासरत पिता जो कि WCL में कार्यरत है, ने अपने बेटे और बहु जोकि किसान है. को शेरगढ़ स्तिथ माकन खाली करने के लिए कहा , बेटे ने अपने पिता को साफ़ मना किया जिसके बाद उनकी आपस में लड़ाई शुरू हो गई और पिता ने गुस्से में आकर अपने ही पुत्र के पेट में चाकू मर दिया| विवाद यहीं नहीं रुका माता कसलिया बाई ने भी अपनी बहु सोना बाई के साथ मारपीट की और घटना को अंजाम देने के बाद दोनों नदारत हो गये | घायल पुत्र को परिजन आसपास की लोगों की और पुलिस की सहायता से अस्पताल लाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर उसे वरुड रेफेर किया गया| पुलिस द्वारा माता पिता पर केस दायर कर जाँच शुरू कर दी है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें