Pages

सोमवार, 2 अक्तूबर 2017

स्वच्छता सम्मान समारोह आयोजित, ग्रामीण मीडिया परिवार से चार संवाददाता सम्मानित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर





स्वच्छता ही सेवा-राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत हुए कार्यक्रमों का सम्मान समारोह दो अक्टूबर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज बैतूल में आयोजित किया गया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सूरजलाल जावरकर, उपाध्यक्ष श्री नरेश फाटे, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री शीला दाहिमा, सहायक कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन, जनपद पंचायत चिचोली के अध्यक्ष श्री चिरोंजीलाल कवड़े, उपाध्यक्ष श्री शंकरराव चढ़ोकार, जनपद पंचायत बैतूल की उपाध्यक्ष श्रीमती गीता पर्वत धोटे सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

सम्मान समारोह में अतिथियों द्वारा जनपद पंचायतों द्वारा प्रस्तावित ओडीएफ ग्राम पंचायतों के सफाईकर्मी, पालक-शिक्षक संघ, सरपंच, भजन मंडली, बाल टोली, किशोरी बालिकाएं एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उपयंत्री, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, प्रेरक तथा ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, जिसमें ओडीएफ हेतु 13 ग्राम पंचायतें, 53 किशोरी बालिकाएं, 10 बाल टोली, 13 भजन मंडली एवं 167 उपयंत्री, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, प्रेरक तथा ग्रामीणजन सम्मानित हुए। समारोह में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री शीला दाहिमा द्वारा मैं पानी की बूंद हूं... गीत प्रस्तुत किया गया। सुश्री दाहिमा द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं समस्त लोगों से इस पानी रोको अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए सहयोग की अपील की गई। 
ग्रामीण मीडिया परिवार से चार संवाददाता सम्मानित 

  1. बरई  से नारायण बोबडे 
  2. बाड़ेगांव  से लाखन सिंह सोलंकी 
  3. सर्रा से सुश्री हर्षलता गडेकर
  4. डहुआ से उमेश गकरे  
साथ ही मुलताई से रानी वरबड़े भी सम्मानित हुई | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें