Pages

मंगलवार, 31 अक्तूबर 2017

सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

काजली सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित 

मुलताई| ग्राम पंचायत काजली के सरपंच के खिलाफ पंचों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बहुमत के साथ पारित हो गया। उपसरपंच सहित सभी 14 पंचों ने मतदान किया। पिछले दिनों उपसरपंच सुदामा चौरे सहित पंचों ने सरपंच सनोति बाई पर अनियमितता करने, निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने, शासकीय योजना का लाभ हितग्राहियों को नहीं देने का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाने की सचना एसडीए ू म को दी थी। एसडीएम ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए 30 अक्टूबर नियत किया। रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार राकेश कुमार शुक्ल और सहरिटर्निंग ऑफिसर जनपद पंचायत प्रभातपट्टन गिरीराज शर्मा की उपस्थिति में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए पंचों का सम्मेलन बुलाया। ग्राम पंचायत के कुल 15 पंचों में से उपसरपंच सहित 14 पंचों ने मतदान किया। जिसमें से 12 पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मत दिया। एक पंच ने विपक्ष में और एक पंच का मत निरस्त हुआ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें