Pages

शुक्रवार, 27 अक्तूबर 2017

गोकुल महोत्सव में कल से, लगेंगे शिविर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुलताई| पशु चिकित्सा विभाग 28 अक्टूबर गोपाष्टमी से गोकुल महोत्सव शुरू करेगा। गोकुल महोत्सव के दौरान गांवों में पशु चिकित्सा और जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। खंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीएस उबनारे ने बताया प्रत्येक गांव में शिविर लगाकर औषधी वितरण, बधियाकरण, योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। पहले दिन ग्राम दुनावा, बरखेड़ और बानूर में शिविर लगाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें