Pages

बुधवार, 4 अक्तूबर 2017

मुलताई की राम मंदिर की भूमि फिर खतरे में, अतिक्रमणकारियों ने किया कब्ज़ा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)
पवित्र नगरी मुलताई में राम मंदिर की  पर अतिक्रमणकारीओ की कुदृष्टि 



मुलताई में रेल्वे स्टेशन रोड पर स्थित श्री राम भगवान की जमीन पर बड़ी संख्या में लोगो ने स्थाई रूप से टीन  शेड लगा कर कब्जा कर रहे है। अतिक्रमणकारीओ  के हौसले इतने बुलंद है की शटर लगाकर बिल्डिंग मशीन के कारखाने लगा लिए है। बिजली विभाग ने नियम कायदो को ताक पर रख कर थ्री फेस कनेक्शन देकर पूरा स्पोर्ट कर रहे है। ग्रामीण मीडिया ने बात की तो गुस्से में कह रहे थे की हम तो अतिक्रमण कर  रोजगार कर रहे है स्टेशन रोड के मकान वालो ने तो आधी जमीन दबा ली है। नगर पालिका मेला लगा कर  लाखो रुपए अंदर कर  रही है। हमारी  राजनीती में बहुत पहचान है हमारा कोई बाल बाक़ा नहीं कर सकता है। 

  •  संवैधानिक रूप से देखे तो भगवान को नाबालिक मना है और उनके पालक के रूप में जिलाधीश को प्रधान मना है की कोई भी सम्पति को क्षति पहुंचाता है तो कलेक्टर की जवाबदारी बनेगी। 
  • राम मंदिर के इस सम्पति का प्रकरण न्यायलय में विचाराधीन है और कोई भी इस के स्वरूप को परिवर्तित नहीं कर सकता है, अगर होता है तो , कोर्ट की अवमानना में प्रकरण दर्ज होगा। 
  • राजनीती की दृष्टी से देखे तो प्रदेश में भाजपा की सरकार है और चुनाव में राम को आधार बनाकर वोट मांगते है और नारे लगाते है राम राज अब आएगा और घर घर भगवा छायेगा,पर मुलताई में हालत उल्टी है राम राज तो आ गया घर घर भगवा छा गया पर कानूनी दृष्टी से नाबालिक भगवान की करोडो की सम्पति पर अवैधानिक रूप से अतिक्रमण को देखने वाला कोई नहीं है , संकट में है भगवान राम की सम्पति।
इनका क्या कहने है -


विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने ग्रामीण मीडिया से बात करते हुए बताया है की मामला गंभीर है और मैं तुरंत ही SDM मुलताई से इस विषय में बात करता हूँ| 

SDM मुलताई राजेश शाह ने ग्रामीण मीडिया को बताया की मै  तत्काल इस मामले हेतु समिति का गठन करता हूँ और अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी करवाता हूँ | 

ग्रामीण मीडिया ने जब राम मंदिर में दुकान लगाने वाले  दुकानदारों से बात की तो उनका कहना था की जब तक प्रशासन 17 दुकान को नहीं हटाएगा हम भी यही अतिक्रमण करेंगे | साथ ही कहा गया की नगरपालिका द्वारा भी मेला लगवाकर इस जमीन पर अतिक्रमण करती है और लाखों रूपये अंदर करती है तो फिर हम क्यों नहीं कर सकते| 


नोट : समाचार लिखने का आशय किसी व्यक्ति विशेष के  रोजगार को बंद करवाना या नुकसान पहुँचाना नहीं हमारा उदेश्य राम मंदिर की भूमि को सुरक्षित करवाना है | 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें