Pages

रविवार, 29 अक्तूबर 2017

दुकानदार ने फांसी लगाई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| लाखापुर में संतान नहीं होने से परेशान किराना दुकानदार ने घर में फांसी लगा ली, उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान घर पर कोई नहीं था। अनिल खपरिए (36) का विवाह 2012 में मुलताई निवासी लक्ष्मी से हुआ था। शादी के पांच साल बाद भी संतान नहीं होने से अनिल मानसिक तनाव में रहता था। सोमवार को उसने लक्ष्मी को मायके छोड़ दिया था। शनिवार सुबह गावं का नेपाल पवार सामान लेने दुकान पर आया। दरवाजा बंद था। उसने आवाज लगाई, कोई उत्तर नहीं मिला तो दरवाजे को धक्का देकर खोला। पलंग पेटी पर स्टूल रखा था। अनिल छत पर लगे पंखे से रस्सी से लटका था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा बनाया, शव का पीएम कर परिजनों को सौंपा। एसआई संदीप परततेी ने बताया अनिल के परिजनों से पूछताछ में सामने आया संतान नहीं होने से वह तनाव में रहता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें