Pages

सोमवार, 23 अक्तूबर 2017

मुलताई में एक मारोती वेन और स्कूटी जली बड़ा हादसा टाला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)   


मुलताई में ताप्ती वार्ड बड़े हनुमान मंदिर गली में के.एस. कावड़े की एक मारोती वेन  लापरवाहे के कारण आग के हवाले  हुई ।  जिसमे  गैस कीट लगा हुआ था ।  गैस के कारण पूरी वैन  जल कर ख़ाक हो गई।  प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया की आग बहुत भयानक थी।   बाजू में खड़ी एक स्कूटी भी जली गई।   पुरे इलाके में दहसत का वातावरण होगा था।  समय से नगरपालिका की दमकल गाडी आ जाने से आग पर क़ाबू पाया गया। 
गौर तलब हो की मुलताई नगर में बड़ी संख्या में गैस से संचालित होने वाले इस प्रकार के वाहन है। नगर में एक भी सीएनजी गैस का पम्प नहीं है , अधिकाँश वाहन स्वामी अपने अपने घरों  के सामने घरेलू गैस के सिलेंडरों से वाहन के गैस कीट में इस ज्वलन शील गैस को वाहन में डालते है।  इस गैस की बदबू इतनी तीखी होती है की आजुबाजु के नागरिक घरो को बंद कर  लेते है। हर घर वालो को पता है की  किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है| गौरतलब हो कि स्कूल की गाड़ियां भी ऐसे ही गैस से चल रही है और किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है |  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें