Pages

शनिवार, 21 अक्तूबर 2017

दीपावली के दिन जंगल में रोते हुए मिली नवजात

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


 यहां से करीब 15 किलोमीटर ग्राम झुंझरू- कवड़या का जंगल है। यहां के जंगल में जन्म के कुछ घंटे बाद एक नवजात बच्ची को किसी ने झाड़ियों में छोड़ दिया। एक चरवाहे को जंगल से गुजरने के दौरान बच्ची के रोने की अवाज आई। उसे देखा तो इसकी सूचना 108 और डायल 100 को दी। गांव के लोगों ने बच्ची को उठाकर डायल-100 को सौंपा। इससे नवजात बच्ची की जान बच सकी। नवजात कपड़े में लपटी पत्तों पर पड़ी दर्द से चींख रही थी। इसके शरीर पर चींटिंया चढ़ गई थीं। जानकारी ग्राम कोटवार को दी। गांव वालों ने बताया, सूचना  पहले 108 को दी थी। बाद में डायल 100 से उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में नवजात स्वस्थ है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें