Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 19 अक्तूबर 2017

सरकारी अस्पताल में मिलेगी डायलिसिस यूनिट की सुविधा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर.


मुलताई| नगर के सरकारी अस्पताल में जल्द ही डायलिसिस यूनिट शुरू होगी। बुधवार को सीएमएचओ प्रदीप मौजेस ने अस्पताल का निरीक्षण कर डायलिसिस यूनिट शुरू करने के लिए जगह देखी। इसके साथ सीएमएचओ ने अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बीएमओ डॉ. प्रशांत सेन को आवश्यक निर्देश दिए। दोपहर में सीएमएचओ मोजेस सरकारी अस्पताल पहुंचे। सीएमएचओ ने अस्पताल में उपचार कराने आए मरीजों से चर्चा कर परेशानी पूछी। इसके बाद डायलिसिस यूनिट शुरू करने को लेकर बीएमओ डॉ. सेन सहित स्टॉफ से चर्चा की। अस्पताल में उपलब्ध रेफ्रिजरेटर में तापमान कम-ज्यादा होने की खामी सामने आने पर उन्होंने इसे सुधारने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने बताया डायलिसिस यूनिट के लिए जल्द ही उपकरण भेजे जाएंगे। वर्तमान में यूनिट शुरू करने के लिए अस्पताल में जगह चिन्हित की जा रही है। डायलिसिस यूनिट शुरू होने से मरीजों को नागपुर सहित अन्य स्थानों के अस्पताल जाना नहीं पड़ेगा। अस्पताल में सुविधा उपलब्ध होगी। सीएमएचओ ने अस्पताल पहुंचकर सभी कर्मचारियों की जानकारी ली। इस दौरान बीईई (ब्लॉक ऐजुकेशन एक्टेंसर)अस्पताल में उपस्थित नहीं थीं। सीएमएचओ ने बीईई चंद्रकला को फोन लगाया। बीईई ने बताया वह जौलखेड़ा आई हुई हैं। इसके बाद सीएमएचओ जौलखेड़ा पहुंचे। यहां उन्हें बीईई नहीं मिलीं। दोबारा फोन लगाने पर बीईई ने बताया वह मोही आ गई हैं। सीएमएचओ मोही पहुंचे तो वहां भी बीईई नहीं मिलीं। सीएमएचओ ने बताया ड्यूटी से नदारद रहने पर बीईई को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। सीएमएचओ ने स्वास्थ्यकर्मियों को मुख्यालय पर रहकर अपनी सेवा देने की समझाइश दी। मुख्यालय पर नहीं रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें