Pages

गुरुवार, 19 अक्तूबर 2017

मुलताई वासी ने प्रदुषण के चलते की पटाखों से परहेज,बाजार सुने हुए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 
  

नगर का पटाखा बाजार रेलवे स्टेशन के पास स्थित राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर लगा है। खुले मैदान में पटाखा बाजार लगने से पटाखा व्यापारियों को जमकर बिक्री होने की उम्मीद थी। इसके विपरीत पटाखों के दाम बढ़ने से साथ ही प्रदुषण बढ़ने के कारण बाजार में चहल-पहल नजर नहीं आई। अब गुरुवार को साप्ताहिक बाजार और दीपावली का दिन होने से पटाखों की बिक्री होने की उम्मीद है। हर साल पटाखा बाजार में धनतेरस के दिन से चहल-पहल बढ़ जाती है। इस साल ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। धनतेरस के दिन तो लोगों ने पटाखा बाजार की ओर रुख तक नहीं किया। जिससे पटाखा व्यापारी निराश रहे। पटाखा व्यापारी राजेश भार्गव, पवन जैन, प्रभु सोनारे ने बताया हर साल की तुलना में इस बार ग्राहकी कम है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें