Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 22 अक्तूबर 2017

डेढ़ साल बाद हुआ हत्या का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मां के साथ छेड़छाड़ करने पर युवक को उतारा था मौत के घाट, रेलवे ट्रैक पर फेंका था शव, चार आरोपी गिरफ्तार

मुलताई थाना क्षेत्र में चिचंडा- घुड़नखापा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर 16 माह पहले एक युवक का शव मिला था। युवक की हत्या का संदेह होने पर पुलिस ने मामले की विवेचना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए एसपी डीआर तेनीवार ने बताया 18 जून 2016 को रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव की पहचान विक्रांत उर्फ विकास पिता प्रकाश चनकापुरे 39 साल निवासी रामदास पेठ नागपुर के रूप में हुई। एसडीओपी के साथ टीआई सुनील लाटा ने फिर से बारीकी से जांच की। जिसमें सामने आया मृतक विक्रांत 17 जून को ग्राम चिल्हाटी में तीसरी रेलवे लाइन का काम कर रहे ठेकेदार के यहां पोकलेन मशीन सुधारने आया था। मशीन के पुर्जे उपलब्ध नहीं होने से वह चिल्हाटी निवासी राजू डोंगरदिए के मकान में रात रुकने के लिए रामतीरथ के कमरे पर गया था। इसके बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप में राजू पिता साजू डोंगरदिए, छोटेलाल पिता अमरया कोड़ले 43 साल, राहुल उर्फ गोलू पिता भैयालाल पिंजारे 25 साल, रज्जू पिता गेंदालाल 31 साल को गिरफ्तार कर दो बाइक, लकड़ी व मोबाइल जब्त कर लिया। शराब के नशे में मृतक विक्रांत ने राजू की मांं के साथ छेड़छाड़ की। घरवालों ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान राजू ने मृतक के शरीर पर लकड़ी से वार किया, वह घायल होकर भाग गया। राजू ने रज्जू, छोटेलाल कोड़ले को फोन कर उसे ढूंढने बुलाया। मिल जाने पर दोबारा मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।

राजू से की पूछताछ तो हुआ खुलासा 
मुलताई थाना प्रभारी सुनील लाटा नेबताया मामलेमेंग्रामीण चुप्पी साधेहुए थे।ऐसे में तह तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था।पूर्व में जिन संदिग्ध ग्रामीणों सेपछू ताछ की थी,उनमेंआरोपी भी शामिल थे। फिर भी वह पुलिस को गुमराह करतेरहे। मृतक के पिता प्रकाश चनकापुरेदोबारा शिकायत लेकर आए तोएसपी के निर्देश पर मामलेको दोबारा खंगाला।इसकेबाद पता चला मृतक विक्रांत उर वि्फ कास राजू के यहांरुका हुआ था। दोबारा राजू कोपछू ताछ के लिए थानेलाए। दोबारा उस पर नजर रखी।इस दौरान उसकी गतिविधि बदलती रही। संदेह होनेपर राजू सेसख्ती सेपछू ताछ की तो उसनेअपना जुर्म कबलू कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें