Pages

बुधवार, 25 अक्तूबर 2017

अवैध शराब बिक्री के विरोध में ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| डोंगरपुर  

प्रभात पट्टन ब्लॉक के ग्राम डोंगरपुर में खुलेआम अवैध कच्ची शराब की बिक्री होती है। जिससे ग्रामीण परेशान हो गए हैं। ग्रामीणों ने मासोद पुलिस चौकी में आवेदन देकर गांव में अवैध शराब की बिक्री बंद करने की मांग की है। ग्रामीण भगतराम सोनारे, लक्ष्मी सूर्यवंशी, आशा सूर्यवंशी, कमलेश धुर्वे, दिनेश सोनारे, मारोती कुमरे ने बताया गांव में आधा दर्जन से अधिक लोग अवैध कच्ची शराब बनाकर बेचने का धंधा करते हैं। गांव में शराब बिक्री से बच्चे भी शराब पीने लगे हैं। शराब की वजह से आए दिन गांव में विवाद हो रहे हैं। जिससे गांव का माहौल खराब हो गया है। शराब बनाने और बेचने वालों को समझाइश भी दी लेकिन इसका असर नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने गांव में अवैध शराब बनाकर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें