Pages

रविवार, 1 अक्टूबर 2017

हिवरखेड़ में हुआ सुल्ताना डाकू नाटक का प्रदर्शन, वीडियो देखें

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (विपिन गावंडे हिवरखेड़ )


ग्राम  हिवरखेड़ से विपिन गावंडे ने जानकारी में बताया की दिनाक ३० सितम्बर शनिवार को नव दुर्गा तरुण मंडल द्वारा डोहनी चौक पर संगीत नाटक का आयोजन किया गया । जिसमे सुल्ताना डाकू नाटक हुआ ।  जो की रात आठ बजे से देर रात तकचलता रहा । इस नाटक में ग्राम के रमेश गावंडे, सुभाष कुम्भारे, साहाबराव गावंडे मुख्य कलाकार रहे ।  इस नाटक में सुल्ताना डाकू अमीरो को लूट कर  गरीबो  की मदद करता है। इस आयोजन को लेकर ग्राम वासिओ में काफी उत्साह दिखे साथ ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने इसका लाभ उठाया । माँ दुर्गा के प्रतिमा के सामने ये नाटक खेला गया । 

नाटक का वीडियो देखे 
( वीडियो को बड़ा करने के लिए वीडियो  में क्लिक करें)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें