Pages

गुरुवार, 26 अक्तूबर 2017

रामलीला में केवट के साथ नाव में बैठकर श्रीराम ने की गंगा पार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| (उमेश गकरे)

रामलीला देखने पहुंचे विधायक ने सामुदायिक भवन और सांस्कृतिक मंच की घोषणा की 



ग्राम डहुआ में चल रही रामलीला में मंगलवार रात को राम-केवट संवाद की कथा का मंचन हुआ। केवट और निषादराज ने हास परिहास कर दर्शकों का मनोरंजन किया। लीला देखने विधायक चंद्रशेखर देशमुख, जिला पंचायत सदस्य राजा पंवार, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश पाठक भी पहुंचे। विधायक देशमुख ने गांव के युवाओं द्वारा किए जा रहे अभिनय की प्रशंसा करते हुए ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन के लिए राशि देने की घोषणा की। जिपं सदस्य राजा पंवार ने युवाओं की मांग पर गांव में सांस्कृतिक मंच के लिए राशि देने की बात कही। रामलीला मंडल के मनोज बारंगे ने बताया लीला की शुरुआत निषादराज के भगवान श्रीराम के पास पहुंचने से हुई। निषादराज ने श्रीराम के वनवास पर दुख जताया। इसके बाद श्रीराम ने केवट से अपनी नाव में गंगा नदी पार कराने को कहा। केवट और श्रीराम के बीच संवाद के बाद नदी पार करने की कथा हुई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें