Pages

शुक्रवार, 17 नवंबर 2017

मध्यप्रदेश में बिजली की मांग 11,656 मेगावाट तक पहुँची

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

बारह दिन में 600 मेगावॉट की वृद्धि 

भोपाल : शुक्रवार, नवम्बर 17, 2017, 17:55 IST

मध्यप्रदेश में तीन दिन के अंदर बिजली की मांग में 100 मेगावाट की वृद्धि हुई है। तीन दिन पहले 14 नवम्बर को बिजली की मांग 11 हजार 556 मेगावाट दर्ज हुई थी। वहीं 17 नवम्बर को यह बढ़कर 11 हजार 656 मेगावाट तक पहुँच गई। एम.पी. पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के अनुसार बिजली की मांग में बढ़ोत्तरी का मुख्य कारण कृषि क्षेत्र में लगातार बढ़ती बिजली की मांग है। मांग में लगातार बढ़ोत्तरी होने के बावजूद प्रदेश में कृषि क्षेत्र को 10 घंटे व घरों में रोशनी के लिए 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सफलतापूर्वक की जा रही है।

प्रदेश में बिजली की मांग पिछले 12 दिनों से लगातार 11 हजार मेगावाट से ऊपर दर्ज हो रही है। चालू वित्तीय वर्ष में 6 नवम्बर को 11 हजार 57 मेगावाट दर्ज होने से बिजली की मांग में बढ़ोत्तरी प्रारंभ हुई थी, जो 7 नवम्बर को 11 हजार 58 मेगावाट, 8 नवम्बर को 11 हजार 152 मेगावाट, 9 नवम्बर को 11 हजार 264 मेगावाट, 10 नवम्बर को 11 हजार 321 मेगावाट, 11 नवम्बर को 11 हजार 466 मेगावाट, 12 नवम्बर को 11 हजार 307 मेगावाट, 13 नवम्बर को 11 हजार 515 मेगावाट, 14 नवम्बर को 11 हजार 556 मेगावाट, 15 नवम्बर को 11 हजार 384 मेगावाट, 16 नवम्बर को 11 हजार 441 मेगावाट और 17 नवम्बर को 11 हजार 656 मेगावाट दर्ज हुई। पिछले 12 दिनों में बिजली की मांग में औसतन 600 मेगावाट की बढ़ोत्तरी हुई है।  

आज जब बिजली की मांग 11 हजार 656 मेगावाट दर्ज हुई, उस समय पश्चि‍म क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (इंदौर व उज्जैन संभाग) में बिजली की मांग 4,890 मेगावाट, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (भोपाल व ग्वालियर संभाग) में 3,839 मेगावाट और पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (जबलपुर, सागर व रीवा संभाग) में 2,927 मेगावाट दर्ज की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें