ग्रामीण मीडिया सेण्टर
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार नि:शक्त विवाह परिचय सम्मेलन विकासखण्ड स्तर पर 20 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे। विवाह योग्य ऐसे नि:शक्त युवक-युवती जो विवाह करना चाहते हैं, जिसमें युवक की उम्र 21 वर्ष से अधिक एवं युवती की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो, वे नि:शक्त विवाह परिचय सम्मेलन में उपस्थित हो सकते हैं।
विकासखण्ड आमला में 20 नवंबर को जनपद पंचायत आमला, 21 नवंबर को जनपद पंचायत चिचोली, 22 नवंबर को जनपद पंचायत शाहपुर, 23 नवंबर को जनपद पंचायत भीमपुर, 24 नवंबर को जनपद पंचायत प्रभातपट्टन, 25 नवंबर को जनपद पंचायत भैंसदेही, 27 नवंबर को जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी, 28 नवंबर को जनपद पंचायत बैतूल, 29 नवंबर को जनपद पंचायत आठनेर एवं 30 नवंबर को जनपद पंचायत मुलताई में नि:शक्त विवाह परिचय सम्मेलन आयोजित होगा। नि:शक्त विवाह परिचय सम्मेलन सभी जनपद पंचायतों में प्रात: 11 बजे से आयोजित होगा
आवश्यक दस्तावेज
---------------------------
नि:शक्त विवाह परिचय सम्मेलन में नि:शक्तजनों का विवाह पंजीयन हेतु नि:शक्त युवक-युवती को अपने साथ फोटो, नि:शक्तता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी नंबर, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें