Pages

गुरुवार, 16 नवंबर 2017

बाल मेले में बच्चों में 50 प्रतिशत डिस्काउंट बेचे गुलाब जामुन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (लाखन सिंह सिसोदिया) 




ग्राम बाड़ेगांव में धूम धाम से मनाया स्कूल के छोटे छोटे बच्चों  ने बाल मेला|  करीब 42 की संख्या में लगी भिन्न भिन्न व्यंजनों की दुकाने विशेषता ये थी की आधी कीमत में पालको और ग्रामीणों को भोज्य सामग्री बेची गई । याने की जो गुलाब जामुन मिठाई मुलताई में 10 रु. प्रति नग बिकती है उससे बड़ी और स्वादिष्ट मात्र 5 में पूरी साफ सफाई के साथ बच्चो ने  बेची।
      इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य मदनलाल पवार, बीआरसी के आशीष शर्मा ग्राम सरपंच सुशीला सरियाम नवल सिंह निगम बड़ी संख्या में ग्राम वासीओ ने मेले का आनंद लिया। इस में समोसा,कचोरी ,भेलपुरी,मिठाई थी।  गौर तलब हो की ग्राम में बड़ी मात्रा में भैस पालन होता है। मिठाई,दूध,दही,पनीर, खोआ निर्माण का  सरकार प्रशिक्षण दे तो नया रोजगार हो सकता है। जरूरत है खीखाने की। इस प्रकार के मेलो से ग्रामीण बच्चो में निर्माण और रोजगार की प्रतिभा का विकास हो रहा है। 
हर ग्राम में इस प्रकार के बाल मेलो का आयोजन होना चाहिए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें