Pages

शनिवार, 11 नवंबर 2017

धार धार हथियार से किसान की हत्या

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

साईखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनोरी में गुरुवार रात खेत में सिंचाई करने गए बुजुर्ग किसान की अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। सुबह किसान का पुत्र खेत जा रहा था तब रास्तेमें नदी किनारे खून से लथपथ पिता का शव दिखाई दिया। किसान पांडूरंग देशमुख (65) रात 11 बजे खेत में लगी फसल की सिंचाई करने के लिए घर से बाइक पर सवार होकर निकला। सुबह पांडूरंग घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी कमला बाई खेत में पहुंची। इस दौरान खेत में पांडुरंग और बाइक नहीं दिखाई दी। इसके बाद कमला बाई वापस घर लौट गई। सुबह 7.30 बजे पांडुरंग के पुत्र रविशंकर देशमुख और सुभाष देशमुख बैतूल से घर लौटे। दोनों पुत्रों को कमला बाई ने बताया पिता खेत में नहीं है और फसल की सिंचाई भी नहीं हुई है। इसके बाद रविशंकर और सुभाष ट्यूबवेल शुरू करने खेत की ओर निकले। रास्ते में नदी के किनारे उन्हें शव और बाइक पड़ी दिखाई दी। समीप जाकर देखा तो उनके पिता का शव खून से लथपथ पड़ा था। शरीर पर दर्जनभर से अधिक घाव थे। रविशंकर और सुभाष ने इसकी जानकारी ग्रामीणों और पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें