Pages

शनिवार, 11 नवंबर 2017

आठनेर में केशलेस जागरूकता अभियान शुरु

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुख्य नगरपालिका अधिकारी आठनेर मो. सलीम ने बताया कि नगद रहित भुगतान को बढ़ावा दिए जाने हेतु नगरीय क्षेत्र आठनेर में गत दिवस केशलेस जागरूकता अभियान चलाया गया। नगरीय क्षेत्र आठनेर में डीजीएम श्री विकास गुप्ता एवं केशलेस की टीम द्वारा सभी व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों को मोबाइल एप एवं पीओएस मशीन से केशलेस की जानकारी दी गई। साथ ही डीजीएम टीम द्वारा नगर की दुकानों पर जाकर केशलेस सिस्टम की जानकारी दी गई। खुदरा व्यापारियों एवं चाट-फुल्की वालों को भी केशलेस सिस्टम से अवगत कराया गया। 
सीएमओ मो. सलीम ने बताया कि आगामी समय में नगद रहित भुगतान को बढ़ावा देने हेतु नगरीय क्षेत्र में मेगा शिविर लगाए जाएंगे। इस हेतु कलेक्टर द्वारा 9 सदस्यों की कमेटी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि 22 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से मंगल भवन आठनेर में भीम एवं आधार संबंधित मेगा केम्प आयोजित किया जाएगा। इसके लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भैंसदेही श्री राकेश मरकाम नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें