ग्रामीण मीडिया सेण्टर
केंद्रीय विद्यालय में बाल उत्सव और अभिभावक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ खेल स्पर्धा हुई।
छोटे-छोटे बच्चों ने देश भक्ति गीतों और नाटक के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। दूसरी ओर अभिभावकों ने
कुर्सी और चम्मच दौड़ में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत नायब तहसीलदार डीएस पटेल और प्राचार्य मालती
मोहोड़ेने की। इसके बाद अभिभावकों को पौधे भेंट किए। बच्चों ने गीतों के माध्यम से देश सेवा और नाटक के
माध्यम से बड़ों के प्रति आदर को प्रस्तुत किया। बच्चों के कार्यक्रम के साथ पालकों ने भी कुर्सी दौड़ में कुर्सी के
लिए दौड़ लगाई। बच्चों के कार्यक्रम में पालकों ने और पालकों की स्पर्धा में बच्चों ने उत्साहवर्धन किया। शिक्षक
रजनीश कुमार भारती और पीएल सुरजाये के मार्गदर्शन में कार्यक्रम हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें