Pages

मंगलवार, 28 नवंबर 2017

मुख्यमंत्री ने विकासखंड के स्वैच्छिक संगठनों को भी किया पुरस्कृत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्वैच्छिक संगठन पुरुस्कार संस्कार ग्रामोत्थान समिति मुलताई के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश शुक्ला का सम्मान हुआ





जनहितैषी कार्यों की सराहना की।वर्ष 2013-14 हेतु मुख्यमंत्री उत्कृष्ट जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार वितरण समारोह 27 नवंबर 2017 को मुख्यमंत्री आवास भोपाल में सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री निवास श्यामला हिल्स भोपाल में प्रदेश भर से आये स्वैच्छिक संगठनों के हजारों प्रतिनिधियों के समक्ष जिला एवं विकासखंड स्तरीय भारत-भारती शिक्षा समिति जामठी को जिले के उत्कृष्ट स्वैच्छिक संगठन के रूप में पुरुस्कृत किया गया। भारत भारती संस्था के सचिव श्री मोहन नागर को उत्कृष्ट स्वैच्छिक संगठन का पुरस्कार मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री श्री रुस्तम सिंह, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पांडे, श्री राघवेंद्र शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।


जिले के विकासखण्ड स्तरीय स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार विकासखंड अनुसार नारी शक्ति संगठन आमला की अध्यक्ष श्रीमती सीमा चौरिया, संस्कार ग्रामोत्थान समिति मुलताई के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश शुक्ला, जन स्वास्थ्य रक्षा समिति अध्यक्ष श्री रूपचंद यादव, सतपुड़ा पर्यावरण समिति आठनेर के अध्यक्ष श्री सतीश ठाकरे एवं गौतम सेवा समिति बैतूल के अध्यक्ष श्री अनिल झाम को उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया। 
मंगलवार को सभी स्वैछिक संगठनों के पदाधिकारियों को जिला कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने पुरस्कार के चेक वितरित किये, जिसमें भारत भारती शिक्षा समिति को जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु एक लाख रुपये तथा अन्य विकासखंड स्तरीय विजेताओं को पचास-पचास हजार रुपये के चेक प्रदान किये। सर्किट हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वैच्छिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी उपस्थित थी।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जन अभियान परिषद जैसी दूसरी संस्था नहीं हैं। प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों और यात्राओं की व्यवस्थाओं को परिषद ने बहुत जिम्मेवारी से निभाया है। जन अभियान का काम जहाँ संगठनों में समन्वय स्थापित करना है वहीं विभिन्न समितियों के माध्यम से ग्राम विकास का कार्य भी परिषद कर रही है। श्री प्रदीप पांडे ने स्वागत भाषण में मध्यप्रदेश सरकार के 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें