Pages

शनिवार, 25 नवंबर 2017

छात्राओं के बीच पहुंचे चौकी प्रभारी कहां पुलिस है आपकी मित्र

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| घोड़ाडोंगरी-

 नगर के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी महेन्द्र ठाकुर ने पुलिस बाल मित्र योजना के तहत छात्राओं से मुलाकात की एवम उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया श्री ठाकुर ने छात्राओं को कहां की छात्राएं अपने आसपास होने वाले किसी भी तरह के अव्यवहारिक कार्य को होता ना देखें उसका प्रतिरोध करें उन्होंने पुलिस को मित्र बताते हुए कहा कि छात्राएं अपने आसपास किसी भी तरह की कोई भी घटना दुर्घटना अपराध होता देखें जब ही पुलिस को सूचनाएं दे | उन्होंने डायल 100 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस सुविधा के तहत पुलिस को किसी भी अपराधीक गतिविधि की जानकारी तत्काल दी  जाती है एवम पुलिस मौके पर पहुंचती है उन्होंने 108 के बारे में कहां की इस टेलीफोन सुविधा का उपयोग घटना दुर्घटना में एंबुलेंस बुलाने के लिए किया जाता है SI ठाकुर ने कहा कि महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर महिला अपराधों की जानकारी दी जाती है | चाइल्ड हैल्प लाइन नंबर 1098 पर बाल अपराध से जुड़ी हुई समस्याओं का निराकरण किया जाता है उन्होंने CM हेल्पलाइन नंबर 181 की जानकारी देते हुए कहा कि इस हेल्पलाइन से सीधे मुख्यमंत्री जी जुड़े हुए हैं उनके सुपर विजन मे यह हैल्प  लाइन कार्य करती है इसमें सभी तरह की समस्याओं के लिए आवेदन किया जा सकता है उन्होंने बच्चों को रोड क्रास करते समय यातायात के नियमों के पालन करने के बारे में जानकारी दी साथ ही यह भी पूछा कि उन्हें स्कूल आने जाने में किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं होती कहीं पर कोई आवारा तत्व छींटाकशी का कार्य तो नहीं करते उन्होंने सारनी थाना प्रभारी द्वारा चलाए जाने वाले टीआई मेरा भाई अभियान एवं ऑपरेशन मजनू पर भी विस्तार से चर्चा की  | संस्था के प्राचार्य विवेक तिवारी ने बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस का कार्य अपनी खुशी को त्याग कर, सारे त्योहारों को छोड़कर एवं सारी सम्वेदनाओं को अलग रख कर  हमारी सुरक्षा के लिए तत्पर रहना हे जो काफी कठिन है उन्होंने कहा कि निश्चित ही समय-समय पर पुलिस जो अभियान चलाती है वह हमारी सुरक्षा की दृष्टि से ही चलाती है उन्होंने छात्राओ को संकल्प  दिलाने की बात कही एवं छात्राओं से अपील की कि वह अब पुलिस की मदद करेंगी  कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोशन पवार, गिरधारी तेम्रवाल, मनोज वागद्रे, प्रीतम नागले, अशोक चक्रवान, पद्मावती वरटी, कैलाश उईके सहित अन्य लोग उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें