Pages

रविवार, 19 नवंबर 2017

फर्जीवाड़े की हद हुई पार, बेचारा किसान फसा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


ग्राम देवडोंगरी के एक किसान ने गांव के ही एक युवक पर उसके खेत की फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर केसीसी के माध्यम से एक लाख रुपए का ऋण लेने का आरोप लगाया है। किसान सुखदेव खाकरे ने इस संबंध में थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। सुखदेव ने बताया गांव के नामदेव नामक युवक ने उससे किसान क्रेडिट कार्ड बनवा देने का कहकर जमीन की ऋण पुस्तिका मांगी थी। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक ऑफ आठनेर की शाखा से केसीसी बनवाकर मुझे 60 हजार रुपए भी दिलवा दिए। इसके बाद नामदेव ने उसके खेत की फर्जी ऋण पुस्तिका बनाई और 2009 में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा से केसीसी के बनवाकर एक लाख रुपए निकाल लिए। बैंक से जब राशि वसूली का नोटिस आया तो इस बात का खुलासा हुआ। सुखदेव ने उसके खेत की फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर ऋण लेने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । आवेदन जांच के लिए भेजा है ^

इनका कहना 
प्रकरण मासोद चौकी का है, आवेदन को जांच के लिए भेजा। शिकायत सही पाए जानेपर कार्रवाई की जाएगी। सुनील लाटा, थाना प्रभारी, मुलताई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें